प्रकाश सोनकर बालोद ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में 462 लोगो ने की आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण

बालोद (छत्तीसगढ़) – आम आदमी पार्टी बालोद इकाई ने बुधवार को महा सदस्यता अभियान चलाया,जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओं ने केनोपी लगाकर पार्टी की विचारधाराओं को लोगो तक पहुंचाया,साथ ही आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए,लोगो को पार्टी की विचारधारा सुनाया व सदस्यता दिलाई।
महा सदस्यता अभियान में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,साथ ही लोगो ने अपने गांव,गली की समस्याओ को साझा करते हुए बताया की,गांव के स्कूलो में भवन जर्जर हो चुके है,तो कई गांव के लोगो ने बताया की शिक्षको की कमी के चलते बच्चो कि पढ़ाई नही हो पा रही है,कई गांव में अभी तक नल जल कनेक्शन नहीं है तो कई गांव में नाली निर्माण नही होने से गंदगी फैली हुई है,कई जगह अस्पताल कि सुविधा नहीं है,कई गांव में अस्पताल तो है लेकिन सुविधाएं न होने के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ने जैसी कई समस्याएं लोगो ने साझा की,नई उम्मीद और विश्वास के साथ 462 लोगो ने पार्टी में सदस्यता ग्रहण की।
बालोद ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सोनकर के नेतृत्व में महा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे प्रमुख रूप से महेंद्र साहू (वरिष्ठ कार्यकर्ता),चोवेंद्र साहु जिला सचिव,मधुसूदन साहु,बालक साहु,लोचन सिन्हा(लघुवनोपज अध्यक्ष),रोहित साहू(सर्कल इंचार्ज),हरप्रसाद निर्मालकर,कमलेश्वरी नागवंशी ,गुमान साहु,किरण साहू, यशोदा नागवंशी, डोमेंद्र सोनकर,कुलदीप,गेवेंद्र शामिल रहे।
खबरे और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी