प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा,स्कूली बच्चो से भरी बस पलटी,बस में मौजूद थे 18 से 20 बच्चे,जानिए कैसे हुआ हादशा….

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने का मामला सामने आया है। जहा एक बस ड्राइवर की वजह से स्कूल के मासूम बच्चों की जान खतरा में पड़ी। बता दे कि यह पूरा मामल जबलपुर के खजरी खिरिया इलाके का है। जहां पर बस ड्राइवर आस-पास के गांव से बच्चों को लेकर अमन नगर में संचालित ब्लेसिंग किड्स पब्लिक स्कूल की तरफ जा रही थी। तभी पिपरिया के बनिया खेड़ा के समीप साइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर में बस चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट कर खेत में जा गिरी(a bus full of school children overturned)
हालांकि इस हादसे की वजह से किसी बच्चे की जान नहीं गई, लेकिन बस में सवार स्कूल के दर्जनभर बच्चे घायल हुए हैं। मिली जनकारी के अनुसार इस हादसे के वक़्त बस में करीबन 18 से 20 बच्चे सवार थे। जिन्हें चालक आस-पास के गांव से लेकर स्कूल जा रहा था , तभी ये हादसा हुआ। ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए , जहा उनका इलाज किया जा रहा है।(a bus full of school children overturned)
Read more: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पवनी में मनाया रक्षाबंधन, बच्चों के चेहरे में दिखे मुस्कान
इस मामले को लेकर क्षेत्रवासियों का कहना है कि, बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसी के चलते यह गंभीर हादसा हो गया। लोगों की मानें तो स्कूल की बस काफी कंडम हो चुकी थी। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन के द्वारा उसमें सुधार कार्य कराने के बजाय उसी में ही बच्चों को ढोया जा रहा था। फिलहाल किसी भी स्कूली बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है। वही अधारताल पुलिस ने घायल बच्चों के बयान लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।(a bus full of school children overturned)
Read more: C.G. BREAKING : रायपुर रेलवे ट्रैक में मिला अज्ञात पुरुष का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका