गरियाबंद युवा कांग्रेस राजिम विधानसभा की विधानसभा स्तरीय बैठक फिंगेश्वर रेस्ट हाउस में समापन

गरियाबंद युवा कांग्रेस राजिम विधानसभा की विधानसभा स्तरीय बैठक मंगलवार को फिंगेश्वर रेस्ट हाउस में आहूत की गयी थी। बैठक में मुख्य रूप से प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक मा. अमितेश शुक्ल, रायपुर संभाग सह प्रभारी भावेन्द्र गंगोत्री, गरियाबंद जिला प्रभारी विक्रांत साहू, गौरव मिश्रा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गरियाबंद सहित विधानसभा प्रभारी अमित सिन्हा शामिल हुए.
Read More: BREAKING: मुख्यमंत्री ने किया बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा, हर महीने खाते में आएंगे आठ हजार रुपए
आयोजित बैठक में विधायक अमितेश शुक्ल ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी युवा कांग्रेसी अभी से कमर कस लेI प्रत्येक बूथ में संगठन को मजबूत करते हुए नए युवाओ को संगठन में शामिल करे I संभाग सह प्रभारी भवेंद्र गंगोत्री ने कहा की सभी युवा आने वाले दिनों मे बुथ स्तर पर कार्य करे उनकी योग्यता अनुरूप उन्हें संगठन मे स्थान दिया जायेगा.
जिला प्रभारी विक्रांत साहू ने संबोधन में कहा कि सभी पदाधिकारियों को कड़ी मेहनत करते हुए सभी बूथ में नए मतदाताओ को जोड़े और युवा कांग्रेस में उनकी सहभागिता दर्ज कराये अन्यथा संगठन के प्रति अपने उत्तरदायित्व को पूरा नहीं करने पर संगठन द्वारा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओ को आने विधानसभा के लिए अभी से तैयार रहने की अपील कियाI बैठक उपस्थित अतिथियों पदाधिकारियों के साथ बूथ कमेटी का गठन, ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य गठन, .नवीन मतदाता जोड़ने सहित बूथ से यूथ जोड़ो कार्यक्रम की रुपरेखा के सम्बन्ध में चर्चा किये.
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस राजिम विधानसभा अध्यक्ष योगेश साहू ने किया जिसमें उपस्थित अतिथियों को प्रत्येक बूथ में टीम तैयार करने का विश्वास दिलाया और सभी युवा कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने अपील की , साथ ही साथ उपस्थित अतिथि एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे अल्प निमंत्रण को स्वीकार करके आप सब ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया जिसके लिए मैं राजिम विधानसभा युवा कांग्रेस की ओर से हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, एवं आशा करता हूं कि आप सभी का सहयोग संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा मिलता रहे। पद्मा दुबे विकास तिवारी अनिल चंद्राकर ने उद्बोधन दिया उक्त अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वरिष्ट कांग्रेसी पदमा दुबे जी , हरिशंकर श्रीवास्तव अनिल चंद्राकर जी विकास तिवारी जी महेंद्र ठाकुर जी जाकिर खान जी डोंगर सिंह मरकाम जी भागीरथी सिन्हा जी सुनीता श्रीवास हेमलता सिन्हा हरक निर्मलकर,रामगुलाल साहू
युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता
आकाश दीक्षित Nsui प्रदेश सचिव युवराज सिन्हा खेमू साहू अलंकार सिन्हा डीगेश पटेल कुलेश्वर सोनवानी उपाधक्ष वीरेंद्र साहू डोमन तारक नंदलाल ध्रुव गुलशन यादव कुलेश्वर धनकर विजय मतवाले मिथलेश पटेल मानस साहू ओमेंद्रनाग श्रवण साहू वेदप्रकाश साहू आकाश यादव किसेश्वर गृतलहरे ऋषभ जैन भोला वर्मा अशोक सिन्हा हसमुख साहू चुमेश्वर साहू धन्नो साहू विक्की साहू उपस्तिथ थे I
उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कार्य शैली एवं स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ला जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर दिव्यांग संघ के जिला सोशल मीडिया प्रभारी कल्पना भोसले, हेमीन साहू जय श्री भोसले विधायक शुक्ला के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।
खबरें और भी…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी