
गरियाबंद:- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुखबिर के शक में नक्सलियो ने ग्रामीण की हत्या कर दी गई है। पूरा मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला के अमलीपदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ख़रीपदर में ग्रामीण की हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंका है। वहीं पास में एक पर्चा भी चस्पा किया है। जिसमें मुखबीरी के शक में हत्या की बात कही गई है।
Read More: छत्तीसगढ़ में योग्य व्यक्ति की कमी नहीं, बस योग्य बनने नहीं दिया जा रहा: अमित बघेल
ग्रामीण रामदेर को पुलिस मुखबीरी के आरोप मे भकपा माओवादी और जनता विरोधी काम के लिए मौत के घाट उतार दिया गया उस पर आरोप लगाया है कि फरवरी 2023 में नक्सलियों के डेरा के ऊपर पुलिस का घेराव करवाया था 200 से ज्यादा पुलिस के साथ नक्सलियों को खत्म करने के लिए योजना बना कर आए थे इसके साथ 5 6 और मुखबिर थे लेकिन रामदेर मुख्य था यह पार्टी और जनता के विरोध में काम कर रहा था एक बार इसे जन अदालत में समझाया था, लेकिन नहीं सुधरा इसलिए अंतिम में इसको भाकपा माओवादी उदंती एरिया कमेटी की ओर से मौत का सजा दिया गया है, उसके साथ जो और पुलिस मुखबिरी कर रहें उन को चेतावनी दिया जाता है कि अगर पार्टी और जनता के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनको भी मौत की सजा मिलेगी पुलिस मुखबिरी करने वालों को मौत की सजा दिया जाता है।


पुलिस मामले की विवेचना कर लाश का पी एम बाद शव को उनके परिजन के सुपर्द कर मामले के जांच में जुटी हुई है।एसडीओपी अनुज गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शरीर में बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटा गया होगा,फिलहाल शव के पीएम के बाद ही कारण स्प्ष्ट हो सकेगा. मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीओपी ने कहा कि ओड़िशा-सीमावर्ती इलाकों में नक्सली मूवमेंट है. जिले में लगातार सर्चिंग किया जा रहा है.
ख़बरें और भी…
- दुर्ग में स्कूटी हादसा: मां और डेढ़ साल की बेटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर मौत…
- Maithili Thakur Bihar Elections 2025: वर्ल्ड फेम से राजनीति तक, खादी की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर अब बिहार चुनाव 2025 में उतारने की तैयारी में…
- CG News : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 8 वर्षीय बच्चे की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम…
- मावली माता की डोली विदाई के साथ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा संपन्न, भक्ति और परंपरा में डूबा जगदलपुर…
- रायपुर: अब सफाईकर्मियों को करनी होगी 8 घंटे की ड्यूटी, नगर निगम लागू करेगा सेंट्रलाइज्ड ठेका सिस्टम…