
BSUP आवास आवंटन में भ्रष्टाचार मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान
मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ सरकार को भेजा पत्र
राजा भट्टर तक ने की थी शिकायत
शिकायत के आधार पर मामले में अब तक हुई कार्रवाई की माँगी अपडेट
याचिकाकर्ता को जवाब देने के साथ पोर्टल में कॉपी अपलोड करने के दिए निर्देश
मकान आवंटन में जमकर भ्रष्टाचार करने का है आरोप
इस मामले को लेकर महापौर ढेबर ने कहा
निगम से जाँच जारी है और कहीं से भी जाँच हो हमें नहीं है आपत्ति
गलती किसी का भी चाहे अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि होगी कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने कहा अभी तक गठित नहीं हुई हैजाँच समिति
तीन माह पहले हुआ था ख़ुलासा, ख़ुलासा के बाद विभागीय मंत्री कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के संज्ञान लेने के बाद भी अब तक नहीं हुई कार्रवाई
लगभग 1 हजार से ज़्यादा अपात्र लोगों घर बेचने का मामला