क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

रोहित तोमर के घर पर चलेगा बुलडोजर जानिए रोहित तोमर हे कौन…

रायपुर : वीआईपी रोड के हाइपर क्लब रेस्टारेंट में आधी रात मारपीट करने वाले गुंडा-बदमाश रोहित तोमर को जिले से बाहर करने की तैयारी है। पुलिस ने तोमर को जिलाबदर करने के लिए कलेक्टर को अर्जी दी हैं। सुनवाई के बाद कलेक्टर इस पर फैसला करेंगे। पुराने जितने मामलों में उसे जमानत मिली है, उसे भी निरस्त करवाने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने रोहित के पुराने रिकार्ड को देखते हुए उसकी अवैध और नियम विरुद्ध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के लिए भी अर्जी लगाई है। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उसके घर बुलडोजर चल सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी अनुशंसा की गई है। आदेश नहीं हुआ है। क्योंकि रोहित और उसके भाई वीरेंद्र तोमर के खिलाफ अलग-अलग थानों में आधे दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। दोनों भाई पहले भी जेल जा चुके हैं। हाइपर क्लब में चली गोली मामले में रायपुर पुलिस हुई सख्त राजधानी रायपुर के वीआइपी रोड स्थित हाइपर क्लब में शनिवार आधी रात को गोली चलने के बाद अब पुलिस सख्त हो गई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। अब उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रोहित तोमर पर पुलिस के रिकार्ड के नौ मामले दर्ज हैं। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का निगरानी गुंडा बदमाश है। अब पुलिस उस पर जिला बदर की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने उसकी तैयारी शुरू कर दी। अपराध लिस्ट तैयार कर फाइल कलेक्टर को सौंपी जाएगी, जिसके बाद जिला बदर की कार्रवाई होगी। वहीं, विकास अग्रवाल के पास से जब्त लाइसेंसी पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई होगी। विकास पर दुष्कर्म जैसे मामले दर्ज हैं। दोनों एक दूसरे के दोस्त भी हैं

यह हुआ था उस रात हाइपर क्लाब में शनिवार की रात लगभग 10 बजे विकास अग्रवाल और रोहित तोमर अपने साथियों के साथ पहुंचे। क्लब के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दो डांस कर रहे हैं। विकास नीचे की लाबी में है वहीं रोहित ऊपर खड़े होकर डांस कर रहा है। वहीं, उन दोनों के बीच बाद विवाद शुरू हुआ। पार्टी खत्म होने के बाद दोनों बाहर निकले। एक युवती के साथ पुराने प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद शुरू हुआ। वह लड़की भी क्लब में थी।दरअसल जो लड़की पहले विकास की प्रेमिका हुआ करती थी वह रोहित के साथ थी। दोनों दोस्त थे। एक साल से उनके बीच विवाद चल रहा था। कई बार आमन-सामना भी हुआ। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी। शनिवार को दोनों का सामना हुआ गुस्से में आकर रोहित तोमर ने अपने गुर्गों के साथ विकास अग्रवाल की एसयूवी के सारे कांच और दरवाजे तोड़ दिए। इसी दौरान विकास अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रोहित तोमर पर फायर कर दिया। रायपुर एएसपी लखन पटले ने कहा, दोनों के पुराने रिकार्ड निकाले जा रहे हैं। रोहित पर नौ मामले दर्ज हैं। आने वाले समय में जिलाबदर की कार्रवाई की जाएगी। वहीं विकास के गन का लाइसेंस निरस्त करने कार्रवाई होगी।

बार-क्लब में गोली चली तो अब मालिक-मैनेजर पर होगी एफआईआर हाइपर क्लब में शूट आउट के बाद पुलिस का अलर्ट अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सिविल लाईन कन्ट्रोल रूम में शहर के विभिन्न होटल, ढ़ाबा, लॉज, कैफे, रेस्टोरेंट एवं बार संचालकों की बैठक ली। बैठक में एएसपी, शहर लखन पटले,सीएसपी आजाद चौक मयंक गुर्जर , सीएसपी सिविल लाईन मनोज ध्रुव भी मौजूद रहे। एसपी ने सबसे पहले संचालकों को बार को समय से बंद करने, बार एवं क्लब के नियमों का सख्ती से पालन करने कहा । साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार का सूखे नशीली पदार्थो का उपयोग किसी भी संचालक की जानकारी में हो रहीं है तो ऐसे संचालकों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने कहा गया। पुलिस अधीक्षक मे कहा कि किसी भी संस्थान में किसी प्रकार का हुडदंग होने पर संचालक की भी जवाबदारी तय की जाएगी। इसलिये पर्याप्त संख्या में बाउंसर व सुरक्षा गार्ड रखें। ताकि हुडदंग या अन्य परिस्थिति को आसानी से कंट्रोल किया जा सके। संस्थानों में किसी भी प्रकार की घटना को बढ़ावा देने वाली चीजें नहीं होनी चाहिये। बार के अंदर किसी भी प्रकार की अश्लील म्यूजिक का उपयोग नहीं होना चाहिये और ना ही कोई हुडदंग, क्योंकि वीडियो के माध्यम से लगातार ऐसी चीजे पुलिस के पास पहुंच रहीं है। बार में महिलाएं भी जाती है, ऐसे में महिला बाउंसर/गार्ड भी रखें जाये।एसपी ने कहा प्राय: देखा जा रहा है निर्धारित समय के बाद भी बाहर से शटर गिराकर अंदर से धंधे करते पाए जाने पर विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई भी व्यक्ति लायसेंसी पिस्टल रखा है एवं शराब का नशे में है या सेवन कर रहा है तो इसी जानकारी वहां के स्टॉफ / प्रतिष्ठान के संचालक इसकी सूचना पुलिस को दे।एसपी हाईवे के ढ़ाबा-रेस्टोंरेट के बाहर सर्विस रोड में वाहन पार्किंग न करा समुचित व्यवस्था करें।बाहर वाहनों में बैठाकर लोगों को शराब पिलाने वाले ढ़ाबा संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही होगी। ढाबों में किसी भी प्रकार की हुडदंग वाली विडियो यदि पुलिस को प्राप्त होगी उस पर स्वमेव कार्यवाही की जाएगी।होटल/लॉज में पहचान पत्र के बिना किसी को भी नहीं रूकने नहीं दिया जाए।अपने प्रतिष्ठानों में सुचारू रूप से सी.सी.टीव्ही. कैमरे लगाए जाए जिसमें फुटेज रिकार्डिंग की क्षमता अधिक से अधिक हो। अंत में एसपी सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह मीटिंग जानकारी, चेतावनी, निर्देश वाली मीटिंग है। इसके बाद यदि किसी ने भी इन नियमों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

राजधानी के हाईपर क्लब में गोली चलने का मामला सदन में विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया। प्रश्न काल में उन्होंने सवाल करते हुए कहा, राजधानी के वीआईपी रोड में टाइम लिमिट से ज्यादा वक्त तक बार खुल रहे हैं, गोली चल रही है, घटनाएं घट रही हैं।इस पर सख्ती करेंगे? अपने जवाब में सीएम साय ने कहा, सख्ती से नियम का पालन हो इसका निर्देश दिया गया है। कौशिक ने ये भी सवाल उठाया कि रायपुर के बार क्लबों में गोलियां चल रही हैं, शराब के नशे में लडक़े लड़कियां नाच रहे हैं। बिलासपुर में भी ऐसा ही माहौल है, इस पर लगाम लगाएंगे क्या..? कौशिक के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस पर लगाम लगाया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button