
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विद्यालय सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, सुवा, करमा, ददरिया, राउतनाचा, पंथीनृत्य इत्यादि की झलक देखने को मिली साथ ही साथ शिव तांडव, गरबा तथा देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री गुरु खुशवंत साहिब जी (विधायक, आरंग), अध्यक्षता माननीय श्री हिमांशु भारतीय जी (डी.ई.ओ. रायपुर), विशिष्ट अतिथि माननीय श्री नवीन अग्रवाल जी() व अन्य अतिथियों में माननीय श्री सत्यदेव वर्मा (पूर्व संचालक डी. ई .ओ.रायपुर), माननीय श्री मुरलीधर साहू जी (संचालक डॉक्टर राधाकृष्णन हायर सेकेंडरी स्कूल), श्री कृष्णकांत साहू जी (जिला महासचिव छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट रायपुर), श्रीमती प्रीति चंद्रशेखर साहू जी (चोरभट्टी जनपद पंचायत आरंग), श्री नारायण प्रसाद साहू जी (सरपंच सकरी)