छत्तीसगढ़
जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया द्विवयांग प्रोत्साहन योजना का 1 एक लाख रुपए चेक वितरण

प्रतापपुर / प्रतापपुर के समीपस्थ ग्राम पंचायत खजूरी मे रहने वाले दिव्यांग जोड़ा , निवासी श्यामसाय पैकरा दोनो आंखों से दिव्यांग है ,और उनकी धर्मपत्नी निरपति विशवकर्मा दोनों आंखों से दिव्यांग है । शादी इन्होंने अम्बिकापुर में की थी और वापस आकर अपने गांव खजूरी में रहते है इन्हें जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक बी तिर्की युंका अध्यक्ष अनुप गुप्ता सरपंच खजुरी सचिव प्रेमसाय सिह ने दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि . दिव्यांग का 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया समाज कल्याण के उप संचालक ने स्मार्ट केन डिवाइस भी एक जोडा प्रदान किया जिससे दोनो के चेहरे मे खुशी है।