
फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत है जिसमें Rose Day से लेकर 14 फरवरी को वेलेंटाइन्स डे होता है. अगर इस पूरे वीक में हर दिन अपने प्यार को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो इन ऑप्शन को जरूर चेक करें. आपको बता रहे हैं हर दिन देने वाले गिफ्ट जो दिखने में बेहद सुंदर हैं और कीमत में कम
1-Floral Fantasy Fresh Flowers Bouquet Arrangement – 12 Mix Rose In Red Paper Packing Rose Day पर देने के लिए फ्रेश फ्लावर का ये बुके मिल रहा है सिर्फ 899 रुपये में जिसकी MRP है 1,129 रुपये. इसमें मिक्स 12 गुलाब हैं और रेड कलर में इसकी पैकिंग है. इसे आप अपने घर या सीधे किसी और एड्रेस पर डिलीवर करा सकते हैं.
घूमने के लिए जाएं– अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ स्पेशल ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अगर आपका पार्टनर लंबे समय से कहीं जाना चाह रहा है तो आप वैलेंटाइन डे पर उस जगह का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दुनियाभर में कई ऐसी जगहें है जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. ऐसे में अपने बजट के हिसाब से किसी जगह को चुनें.
कैंडल लाइट डिनर– वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए आप पार्टनर के लिए कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर बहुत सारे रेस्टोरेंट्स कैंडल लाइट डिनर ऑर्गेनाइज करते हैं. कैंडल लाइट डिनर में आप खानें में ऐसी चीजें शामिल करें जो आपके पार्टनर की फेवरेट हो. साथ ही आप केक भी कट कर सकते हैं.
सरप्राइज गिफ्ट– वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को कुछ ऐसी चीज गिफ्ट कर सकते हैं जिसकी उन्हें लंबे समय से जरूरत थी या जो चीज उन्हें काफी पसंद हो. वैलेंटाइन डे पर मिले इस गिफ्ट को आपका पार्टनर हमेशा अपने पास रखेगा और इस गिफ्ट को देखकर उसे हमेशा आपकी याद आएगी.
शॉपिंग कराएं– लड़का हो या लड़की शॉपिंग करना हर किसी को काफी पसंद होता है. ऐसे में आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे के लिए शॉपिंग करवा सकते हैं. साथ ही आप उन्हें कोई अच्छा परफ्यूम या ड्रेस के मैचिंग के फुटवियर भी गिफ्ट कर सकते हैं.