छत्तीसगढ़बड़ी खबर

प्रिंसिपल ने किया नाबालिग छात्राओं के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी

बिहार: बिहार के सारण जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल पर स्कूल की 4 नाबालिग छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल ने उनके कपड़े खोलकर उनके साथ अभद्र हरकत की है. जानकारी सामने आने पर ग्रामीणों ने प्रिंसिपल के साथ मारपीट की है. साथ ही उसकी शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की है. फिलहाल प्रिंसिपल पर लगे आरोप की जांच की जा रही है. दरअसल, जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर में मौजूद राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कुमार आनंद बिहारी प्रिंसिपल हैं. ग्रामीणों ने भेल्दी थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक कुमार 26 मई को प्रिसिंपल आनंद बिहारी कक्षा 4 की चार नाबालिग छात्राओं को अपने साथ स्कूल के एक कमरे में ले गया. फिर कमरे को अंदर से बंद कर दिया. (flirting with private part)

प्रिंसिपल ने छात्राओं को धराया-धमकाया और फिर उन्हें निर्वस्त्र करने के बाद उनके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी की. इस दौरान एक छात्रा ने कमरे का दरवाजा खोल दिया और शोर मचाया. बच्ची की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग विद्यालय पर पहुंचे तो देखा कि सभी छात्राएं नग्न अवस्था में खड़ी थीं. पूछने पर छात्राओं ने प्रिंसिपल की हरकत के बारे में बताया. छात्राओं की बात सुनने के बाद ग्रामीणों ने प्रिसिंपल बिहारी को जमकर पीटा और जमकर हंगामा किया. साथ ही इसकी सूचना भेल्दी थाना पुलिस के साथ-साथ प्रखंड के वरीय अधिकारियों को भी दी. ग्रामीणो की सूचना पर भेल्दी थाने की पुलिस और अमनौर प्रखंड से राजस्व अधिकारी अभिजीत ने विद्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल की. भेल्दी थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से प्रिंसिपल को छुड़ाकर थाने ले आई.

खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए प्रधानाध्यापक कुमार आनंद बिहारी का कहना है कि गांव के कुछ लोग अवैध रूप से स्कूल में शराब स्टोर करते हैंं. इसका उन्होंने विरोध किया था. गांव के लोग नाराज हो गए और उन पर गलत आरोप लगा लगाए हैं. साथ ही प्रिंसिपल का कहना है कि 26 जनवरी 2023 को स्कूल में झंडावंदन भी नहीं करने दिया गया था. ग्रामीणों ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की है. मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे अमनौर प्रखंड के राजस्व अधिकारी अभिजीत ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रिंसिपल द्वारा विद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्र हरकत करने का आरोप लगाया है. इसकी जांच की जा रही है. अगर, प्रिंसिपल दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, भेल्दी थाने की प्रभारी SHO विभा रानी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. (flirting with private part)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button