पैरी गंगा महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व*

*गरियाबंद*:- 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ पैरी गंगा महाविद्यालय मैनपुर में 76वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। महाविद्यालय में सियाराम ठाकुर देवी सिह कमलेश एवं शहीद परिवार के सदस्य के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया। सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया साथ ही बताया की कितने संघर्षो के बाद हमें आज़ादी मिली| सस्था के प्राचार्य सु श्री अम्बिका साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज 15 अगस्त है,
जिसे स्वतंत्रता दिवस के नाम से जानते हैं। आज से लगभग 76वर्ष पहले 15 अगस्त सन 1947 को हमारा भारत अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था। इस आजादी के पीछे कई क्रांतिकारी सैनिकों तथा कई महान पुरुषों ने अपने बलिदान को दिया। बलिदान ही नहीं अपितु उन्होंने अपने परिवार को भी खोया। इस स्वतंत्र दिवस को हमें बड़े जश्न और उल्लास के साथ मनाना चाहिए तथा अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए साथ ही उपस्तिथ छात्र छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी|
कार्यक्रम में सिया राम ठाकुर, देवी सिंह कमलेश,शहीद परिवार के सदस्य, तनवीर राजपूत, तुबेन्द्र सुरजाल, रितिका भोसले,थाना से कोमल धृतलहरे, ललित नेताम संस्था से योगेश साहू, सोबन नेताम ,हेमंत नेताम ,सबा नाज़, उमेश यादव,पूजा यादव साथ ही छात्र –छात्राये उपस्तिथ थे | कार्यक्रम का संचालन रवि कंडरा द्वारा किया गया|