
बिलासपुर। मरही माता मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे दर्शनार्थियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक बच्ची और महिला की मौत हो गई. वहीं 15 लोग घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा. यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम शारदा के रहने वाले 35 लोग मरही माता मंदिर दर्शन करने के लिए पिकअप वाहन से गए हुए थे. (painful death of mother and daughter)
वहां से दर्शन कर जब वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम सलका नवागांव के पास मोड़ में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कोटा पुलिस को दी, जिसके बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया. स्वास्थ्य केंद्र कोटा में डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया. इस हादसे में 7 साल की कामना यादव निवासी गंगापुर थाना पंडरिया और 35 वर्षीय दुवसिया यादव निवासी ग्राम शारदा थाना लोरमी की मौत हो गई है. (painful death of mother and daughter)