
बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र से आग लगने की घटना सामने आई है। कृष्णा सोसायटी नामक तीन मंजिला कपड़ा दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद आग पर अगली सुबह काबू पा लिया। इस आगजनी से लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया। बता दें कि दुकान संचालक गुरूवार की रात दुकान बंद करके घर चला गया जिसके बाद रात में करीब 12 बजे राहगीरों ने दुकान से धुंए निकलते देखा तो इसकी सूचना दुकान संचालक को दी।
जब तक दुकान संचालक दुकान पहुंचे तब तक आग की लपेटे इतनी तेज हो गई की दो किलोमीटर दूर से दिखने लगी। जिसके बाद उसने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस विभाग को दी। वहीं जेसीबी मशीन से भी दुकान की साइड दीवार को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा इतनी मेहनत के बाद आज सुबह आग बुझ पाई बता दें कि इस आगजनी से लाखों रूपए का नुकसान हो गया वहीं आग लगने का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।