
पिता जिस पर बेटी सबसे ज्यादा विश्वास करती है आज एक हवसी पिता ने इसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर इस पवित्र रिश्ते पर कालिख पोत दी है। पूरा मामला कसडोल थाना का है जहाँ एक बाप बेटी अपने ही चौदह वर्षीय बेटी को तीन वर्षों से हवस का शिकार बना रहा था। और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था।तीन साल से अपने ही पिता के हवस की शिकार बेटी ने अपनी माँ के साथ कसडोल थाने पहुँची और आपबीती सुनाई ।पुलिस मामला सुनते ही तत्काल मामले को सज्ञान ले एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को किया गिरफ्तारकर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने बताया कि कसडोल थाने मे मामला दर्ज किया गया है जहा पर माँ ने अपने पति के विरुद्ध बेटी का शारिरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। आरोपी पिता तीन वर्षों से अपने चौदह वर्षीय बेटी के साथ शारिरिक संबंध बना रहा था तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। डरी सहमी माँ बेटी ने आखिर हिम्मत कर कसडोल थाने मे मामला दर्ज कराया है जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पास्को एक्ट व लैंगिक अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्यवाही जारी है। आरोपी का नाम अशोक साहू उम्र 35 वर्ष है जो कि मूलतः जाँजगीर जिले का रहने वाला है तथा तीन वर्षों से कसडोल मे रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता था । तथा उसके तीन बच्चे और है यह सबसे बडी बेटी थी।