छत्तीसगढ़
BIG BREAKING : बीजापुर में पुलिस और माओवादी के बीच मुठभेड़..

बीजापुर: पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में 2 माओवादियों के मारे जाने की खबर। मुठभेड़ में DVCM सुधाकर के मारे जाने की है खबर। घटनास्थल से एक LMG और एक SLR बरामद किए जाने की भी है खबर। इलमिडी और उसूर थानाक्षेत्र के बीच जंगलों में तड़के सुबह ग्रे हाउंड और नक्सलियों के बीच हुई है मुठभेड़।