Sushant Singh Rajput केस में सीबीआई की जांच शुरू, सुबह अज्ञात शख्स को लेकर पहुंची गेस्टहाउस
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत की जांच के लिए गठित सीबीआई की टीम (Sushant Singh Rajput Case CBI) ने जांच शुरू कर दी है. सुबह-सुबह ही टीम पूछताछ के लिए किसी शख्स को लेकर आई. उसकी पहचान अभी पुलिस ने नहीं बताई है.
पूछताछ के लिए गेस्टहाउस में लाई सीबीआई टीम
सुशांत से जुड़े केस की जांच कर रही टीम किसी अज्ञात शख्स को पूछताछ के लिए लेकर गई है. इसे टीम पाली हील से एयरफोर्स के गेस्ट हाउस में लेकर गई. सीबीआई की दिल्ली से आई टीम यहीं रह रही है. सीबीआई की टीम ने सुशांत के कुक नीरज से भी संपर्क किया है. उसका भी बयान रिकॉर्ड किया जाएगा.
मुंबई में अगले कुछ दिन ऐसे जांच करेगी सीबीआई टीम
मुंबई में सीबीआई की एसआईटी अगले दो से तीन दिन में क्राइम सीन इंवेस्टिगेट कर सकती है, एक टीम आज शाम तक सुशांत के घर जायजा लेने जा सकती है.
अगले कुछ दिनों में सीबीआई की एसआईटी की टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ अटॉप्सी रिपोर्ट, क्राइम सीन, फोटोग्राफ, वीडियो की जांच करेगी. क्राइम सीन को एनेलाइज करने के बाद फोरेंसिक टीम वापस दिल्ली जाकर सीएफएसएल में सेम्पल्स की जांच करेगी।
सीबीआई की एसआईटी के साथ जो फोरेंसिक एक्सपर्ट आए हैं उनमें फोटो एक्सपर्ट और साइंटिफिक एंड डिवीजन सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से है, बाकी फोरेंसिक एक्सपर्ट टेक्निकल फोरेंसिक एक्सपर्ट सीएफएसएल दिल्ली यूनिट से है.
एसआईटी क्राइम सीन, फोटोग्राफ,, वीडियो, अटॉप्सी, रिक्रिएशन समेत मुंबई पुलिस ने जो सेम्पल लिए है उनकी दोबारा जांच करेगी.