जीशान खान प्रतापपुर :- Surguja Ambikapur Tamor Pingla उपनिदेशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा अम्बिकापुर के तमोर- पिंगला अभ्यारण्य में के मैचयो वनसंरक्षक ( वन्यप्राणी ) एवं क्षेत्रीय संचालक ( एलीफेंट रिजर्व ) सरगुजा के मार्गदर्शन में तथा एलीफेंट रिजर्व सरगुजा के उपनिदेशक प्रभाकर खलखो के निर्देशन एवं उपस्थिति में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा अभ्यारणय के मैदानी अमलों को एक दिवसीय वन्यप्राणी संरक्षण एवं संर्वधन पर क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया गया ।
जरुरी खबर :-BREAKING-पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया इस्तीफ़ा,बघेल कैबिनेट में मची हड़कंप
जिसमें मुख्य रूप से डॉ ० एम . एल . नायक एवं डॉ ० आर.पी. मिश्रा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण का आयोजन गेम रेंजर खोंड़ प्रभू नारायण राम , गेम रेंजर तमोर कमलेश राय तथा गेम रेंजर पिंगला अजय कुमार सोनी के द्वारा किया गया । एवं वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा किट वितरण भी किया गया वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा तमोर पिंगला के 15 पेट्रोलिंग कैम्पस के लिए 15 वाटर फिल्टर ( 20 ली ० ) ,
जरुरी खबर :- मंत्री टी एस सिंह देव ने चार पेज के इस्तीफे पत्र में प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर कहि ये बड़ी बात
Surguja Ambikapur Tamor Pingla 15 सोलर लैम्पस , 06 सोलर पंखे एवं 46 पानी बॉटल ( थरमस ) का वितरण उपनिदेशक प्रभाकर खलखो तथा वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ आर.पी. मिश्रा के द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम का ,संचालन अजय कुमार सोनी गेम रेंजर पिंगला के द्वारा कराया गया