छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG NEWS: गरियाबंद पुलिस की एक और धमाकेदार कार्यवाही, फिंगेश्वर पुलिस ने 52 पत्तों के साथ जुआ खेलते एक जुआरी को रंगे हाथ पकड़ा

गरियाबंद जिला गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन पर अति ० पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुआ पर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन राजपुत मुखबीर से सूचना मिला की थाना क्षेत्र के ग्राम रजकट्ठी गुण्डरदेही के मध्य जंगल में जुआडियान जुआ खेल रहे है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर दबिस देकर 09 आरोपियों से फड एवं आरोपियों के पास से कुल 45750 रूपये को जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । (while gambling with 52 cards)
READ ALSO-CG Crime News : बारात में आये 6 युवकों पर चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर
- मेघराज साहू पिता चानिक राम साहू उम्र 24 वर्ष साकिन लाफिनखुर्द थाना व जिला महासमुंद , 02. सुनील निषाद पिता स्व 0 बैसाखूराम निषाद उम्र 55 वर्ष साकिन वार्ड नं 0 27 गुरुपारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद , 03 . नीरज साहू पिता स्व 0 रोहित साहू उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नं 0 27 गुरुपारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद , 04. गुलाब बघेल पिता अरुण बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन नयारावणभाठा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद
- उमेश साहू पिता रिखीराम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन खट्टी ( कोमा ) थाना भीमखोज जिला महासमुंद , 06. दीपक चंद्राकर पिता पवन चंद्रकार उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 0 05 बेमचा थाना व जिला महासमुंद , 07. कन्हैया यादव पिता रामलाल यादव उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं 0 08 नयापारा महासमुंद थाना व जिला महासमुंद , 08. आसिफ कुरैसी पिता अलीजान कुरैसी उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नं 0 08 नयापारा गौसिया मस्जिद महासमुंद थाना व जिला महासमुंद , 09. ऐवन सतनामी पिता तिजऊ राम सतनामी उम्र 49 वर्ष साकिन चरौदा थाना भीमखोज जिला महासमुंद का कृत्य अपराध धारा सदर का होने से अपराध कमांक 356/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया हैं । जुआ एक्ट के कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपुत , प्रधान आरक्षक लछेच्द्र दीवान, दिलीप सिंहा, आरक्षक कृतेश प्रजापति , लक्ष्मीकांत साहू , मनोज निषाद , नोहर सिंह ठाकुर, सैनिक कुलेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा । (while gambling with 52 cards)
- READ ALSO-CG Crime News : बारात में आये 6 युवकों पर चाकू से हमला, दो की हालत गंभीर
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…