आरंग – पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में 30 जुलाई को सुबह 11 बजे कलाकार सम्मेलन एवं राजा मोरध्वज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । टाउन हॉल आरंग में आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार कृष्ण कुमार पाटिल भिलाई, सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर, सुरेंद्र मानिकपुरी लोक कलाकार, सूरज महानंद सुप्रसिद्ध संगीतकार, अनुराग शर्मा पार्श्व गायक, कंचन जोशी सुप्रसिद्ध गायिका, पं. विवेक शर्मा गीत एवं संगीतकार, विश्राम यादव लोकगायक, डॉ. पुरुषोत्तम चन्द्राकर लोकगायक, फूलसिंह कन्नौजे पंडवानी गायक, गंगा साहू लोकगायक, गोविंदा साहू लोकगायक, धनराज साहू गीतकार, डिमान सेन लोकगायक विशेष रूप से उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में लोक गीत लोक संगीत, छत्तीसगढ़ी संस्कृति, नाचा,गम्मत और विलुप्तता के कगार पर पहुंच चुके विधाओं पर संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ। संयोजक महेंद्र कुमार पटेल ने कला प्रेमियों, लोक कलाकारों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की थी जिस पर बहुत से कलाकारों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान मीर अली मीर में अपनी कविता के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। मीर अली मीर की सुप्रसिद्ध कविता नंदा जाही का रे नंदा जाही का लोगों ने उठाया लुत्फ़। पद्मश्री से सम्मानित भारती बंधु ने बताया किस तरह से संघर्षों का सामना करते हुए वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं और अभी तक वे 7000 से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं और अपनी कला के माध्यम से लोक संस्कृति को संजोकर रखने का प्रयास कर रहे हैं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री डॉ डहरिया के द्वारा अंतरराष्ट्रीय रचनाकार कृष्ण कुमार पाटिल के द्वारा लिखी गई किताब का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष चंद्रशेखर चंन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, द्वारिका साहू, देवनाथ साहू, अनिता थानसिंह साहू, केशरी मोहन साहू, माखन कुर्रे, कोमल सिंह साहू, दिनेश ठाकुर, के.के. चंद्राकर, हेमलता डुमेंद्र साहू, नरसिंग साहू भारती देवांगन, मंजू चंद्राकर शामिल हुए। सभी पार्षद और एल्डरमैन अतिविशिष्ट अतिथि रहे।