
सरगुजा: सरगुजा जिले में युवकों को कलाकेंद्र मैदान में बुलेट और खुली जीप से स्टंट करना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त कर लिया। उन पर 21 हजार रुपये का चालान काटा है। लगातार वाहनों की जांच कर चालानी की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी 2024 को कुछ युवक कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय के सामने स्थित कलाकेंद्र मैदान में बुलेट, खुली जीप और अन्य वाहनों से स्टंट कर रहे थे। स्टंट करने के साथ ही युवक पटाखे भी फोड़ रहे थे। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। पुलिस ने वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त कर लिया।
राजेश यादव पर 8500 और लवकेश कुशवाहा पर 12500 रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों वाहनों का चालान और न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद कुल 21000 रुपये का समन शुल्क वसूला गया। सरगुजा पुलिस यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। तीन सवारी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने 80 प्रकरण दर्ज कर 40 हजार रुपए का चालान काटा है। यातायात पुलिस ने रेड लाइट क्रासिंग और नियमविरूद्ध पार्किंग के 37 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 21 हजार रुपये का चालान काटा है। सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लगातार कार्रवाई की जाएगी।