सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया के स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शशि सिंह ने स्कूली बच्चों को सड़क पर खड़ा करके उनका स्वागत कराया है। इतना ही नहीं, छात्रों से स्कूल टाइम पर नेता का स्वागत कराने के साथ-साथ उनसे ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए हैं। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले में जिला अध्यक्ष शशि सिंह ने कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था। इस स्वागत कार्यक्रम में स्कूल के समय पर बच्चों को क्लास में पढ़ने के बजाय सड़क किनारे उन्हें कतार में खड़ा कर दिया गया था। सभी बच्चों ने सड़क पर खड़े होकर कांग्रेस नेता का स्वागत किया। हैरानी की बात यह थी कि स्वागत के दौरान छात्र-छात्राओं से ‘हसदेव बचाओ’ के नारे भी लगवाए गए।
इस घटना का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल समय में बच्चों को ऐसे कार्यक्रम में शामिल क्यों किया जा रहा है।






