रायपुर में हुआ महा आगाज 4 दिवसीय छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में दशा सोरठिया वणिक समाज रायपुर द्वारा 28 दिसम्बर 2023 से 31 जनवरी 2023 तक SECRSA स्टेडियम डब्ल्यू आरएस कालोनी रायपुर में CGPL (छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है. इस 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के गुजराती भाईयों के बीच क्रिकेट का अद्वितीय मुकाबला देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग का आगाज महिला मंडल के मातृशक्तियों के दो टीम के साथ हुआ. विनर टीम को 31000 रूपये एवं रनर अप टीम को 21000 रूपये व ट्राफी प्रदान किया जायेगा. छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग के मुख्य प्रायोजक एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ है.
देवजी भाई पटेल प्रदेश अध्यक्ष एन.आर. गुजराती एसोसिएशन एवं पूर्व विधायक ने छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग में मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गुजराती समाज के भाइयों के बीच यह प्रतियोगिता समाज को मजबूती की डोर में बांधेगी. यह केवल एक प्रतियोगिता ही नहीं है यह समाज को सामूहिक कार्य के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है.
प्रीतेश गाँधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ एवं एन.आर. गुजराती एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ गुजराती प्रीमियर लीग समाज के सभी खिलाडियों को उत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. यह आयोजन पुरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है. CGPL समाज के सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। आज क्रिकेट के मैदान में हमारे समाज के जो नौजवान अपनी किस्मत आजमा रहे है वह आने वाले समय में जरुर पुरे समाज का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे.