CG NEWS: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, काठाकोनी की छात्राओं ने राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में रचा इतिहास…

बिलासपुर: शिक्षा के क्षेत्र में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, काठाकोनी ने एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। विद्यालय की दो मेधावी छात्राएँ कुमारी रिया खांडे और कुमारी श्वेता सोनवानी ने वर्ष 2024-25 की राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा में सफलता अर्जित की है। यह पहली बार है जब इस विद्यालय की किसी भी छात्रा का चयन इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में हुआ है। READ ALSO :CG NEWS: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग कोरोना बढ़ने से पहले हुआ पूरी तरह सावधान, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान आया सामने…
यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक वार्षिक ₹12,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपनी शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रख सकें।
इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के प्रभारी शिक्षक श्री संजीव सोनी का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने छात्राओं को कक्षा 6 से ही रीजनिंग, गणित और अन्य आवश्यक विषयों में विशेष प्रशिक्षण देना आरंभ किया। श्री सोनी ने शाला समय का समुचित प्रबंधन करते हुए अतिरिक्त और ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया, और परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर आवश्यक प्रमाण-पत्र तैयार कराने तक में छात्रों और उनके अभिभावकों का निरंतर मार्गदर्शन किया। READ ALSO :CG NEWS: क्रेडिट कार्ड की डिलीवरी के नाम पर हो रहा ठगी, रहें सावधान…
साथ ही, शिक्षिका श्रीमती रश्मि मिश्रा द्वारा छात्राओं को अध्ययन सामग्री और पुस्तकें उपलब्ध कराकर उनके अध्ययन में सहायक भूमिका निभाई गई। उन्होंने भी अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से निरंतर सहयोग किया।
इस सफलता में संकुल समन्वयक श्रीमती मनोरमा बर्मन का भी प्रेरणादायक मार्गदर्शन शामिल रहा। उन्होंने इस नई पहल को संबल प्रदान करते हुए शिक्षकों को उत्साहित किया और इस परीक्षा की महत्ता को रेखांकित किया। READ ALSO :CG NEWS: इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर कर्मचारी से 35 लाख से ज्यादा ठगी…
विद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल संस्था, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। यह सफलता उन सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद उत्कृष्टता प्राप्त करने का स्वप्न देखते हैं।