
इंदौर :- Student brutally thrashed मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शर्मनाक घटना सामने आई है। तेजाजी नगर में मकान मालिक ने किराएदार छात्र के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जरुरी खबर :- बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
Student brutally thrashed जानकारी के अनुसार अलीराजपुर निवासी छात्र पढ़ाई के सिलसिले में इंदौर में रहता है। वहीं उसके साथ मारपीट के घटना के विरोध में डीआईजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय पीड़ित छात्र दो बहनों के साथ किराए में रहता है। इस बीच मकान मलिक के बेटे ने पिछले दिनों 50 हजार रुपए किराएदार छात्र को देने की बात कही थी।
जरुरी खबर :- ऑटो पर अत्याचार-एक ऑटो में बैठे थे 27 लोग, नज़ारा देख दंग रह गई पुलिस,आप भी देखिए बारी-बारी से कैसे निकल रहे लोग…
Student brutally thrashed इस वजह से गुस्साए मकान मालिक ने छात्र को घर से बाहर ले गया। जहां मकान मालिक समेत चार आरोपियों ने छात्र की जमकर पिटाई की। वहीं हद तो तब हो गई जब आरोपियों ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जरुरी खबर :-खाना खा रहे दंपति पर अज्ञात लोगो ने गोलीमार की हत्या,हमलावर शराब मांगने आये और उतरा मौत के घाट