छत्तीसगढ़ आ रहे हैं कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा, इस शहर में 6 दिनों तक होगी पंडित Pradeep Mishra की कथा…

भिलाई। भारत के विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (pradeep mishra) सिहोर वाले एक बार फिर भिलाई में आ रहे हैं। उनकी कथा आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक होगा। इसके लिए पंडित मिश्रा ने अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ यहां आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है।
Read More : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए का किया भुगतान
शिव महापुराण कथा का आयोजन भिलाई के जीवन आनंद फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। भाजपा नेता पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि इस आयोजन में लाखों की संख्या में लोग आएंगे। इसे देखते हुए ऐसे स्थान का चुनाव किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी हो सके। उन्होंने बताया कि दिपावली के समय में वो पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले थे। उन्हें भिलाई आने का आमंत्रण दिया था।
Read More : मुख्यमंत्री 15 मार्च को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए का करेंगे भुगतान
उस समय उन्होंने कहा था कि साल 2024 तक उनकी पूरी कथा तय हो चुकी हैं। इसके बाद भी विनोद सिंह ने पंडित जी से समय देने का निवेदन किया था। 4 दिन पहले ही सिहोर से फोन आया कि पंडित ने भिलाई की कथा के लिए समय दे दिया है। वो 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक भिलाई में कथा कह सकेंगे। वहां से समय और तिथि तय होते ही आयोजन की तैयारी में पूरे लोग जुट गए हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन मतलब काफी बड़ा कार्यक्रम कराना। इसमें किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए विनोद सिंह ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। वो पंडित जी की पुरानी कथाओं देखकर जानकारी ले रहे हैं। वहीं जिन्होंने अब तक उनकी कथा करवाई है उनसे भी जानकारी ले रहे हैं कि किस तरह से आयोजन की व्यवस्था को करना है।
आयोजन के दौरान जो लोग काफी दूर से आ रहे हैं उनके भोजन और जहां तक हो सकेगा ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही भीड़ में बुजुर्ग और विकलांग परेशान न हो इसके लिए उन्हें अलग से बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। आयोजन की व्यवस्था के लिए एक हजार से अधिक वालेंटियर्स को तैयार किया गया है।
खबरें और भी…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…