
प्रतापपुर /आदीवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी का क्षेत्र मे तुफानी दौरा चल रहा है इसी कडी मे आज ग्राम पंचायत पकनी के ग्राम सभा में हुए शामिल हुए ग्रामवासीयो बताया की हमारे गांव में एक ऐसा नाला है ।
जिसमे पुल और तटबंध नही है जिसको लेकर कितने जगह कितने बार आवेदन हम लोग ने दे चुके हैं पर आज तक कोई अधिकारी कर्मचारी या नेता जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन राज्य सरकार केंद्र सरकार कोई नहीं सुन रहा है
इस काम के हो जाने हम लोगों का भला होगा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल बरसात से पहले उस कार्य को शुरू कराने का आश्वासन दिया इस दौरान मेराजुद्दीन खान उपाध्यक्ष भजन सिंह मरावी कुंदन मिश्रा फखरुद्दीन अंसारी सरपंच सचिव तथा समस्त ग्रामवासी के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे है।