नयी दिल्ली: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से रुपये की धारणा को बल मिला।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सोमवार को कारोबार के दौरान निफ्टी के पहली बार 20,000 अंक के पार जाने के बाद घरेलू बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे मंगलवार को भारतीय मुद्रा में तेजी आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.93 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.86 से 83.01 प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.94 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.76 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.81 प्रतिशत बढक़र 91.37 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,473.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।