MLA का अनोखा अंदाज जब शादी समारोह में बजाने लगे बैंड-बाजा,तब लोगों ने लगाए जमकर ठुमके

कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संतराम नेताम का बैंड बजाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संतराम एक शादी समारोह में बैंड पार्टी के साथ बैंड बजाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वे कुछ दिन पहले पारिवारिक शादी समारोह में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने बैंड (निशान बाजा) बजाकर मनोरंजन किया था। इसका वीडियो बना कर उन्होंने अपने वॉट्सऐप स्ट्टेस पर भी डाला था। जो अब वायरल है.(started playing in the wedding)
कोहनी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
करीब 1 मिनट की इस वीडियो में संतराम पूरे उत्साह के साथ बैंड बजा रहे हैं। वहीं धुन में सामने की तरफ लोग नाचते दिख रहे हैं। बीच-बीच में बैंड से अलग अलग तरह की आवाज निकालने के लिए वे अपनी कोहनी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों को विधायक का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद विधायक संतराम नेताम ने कहा कि, वीडियो कब वायरल हो गया मुझे पता ही नहीं चला। बैंड बजाने का बचपन से ही मेरा शौक रहा है। बचपन में बैंड बजाना सीखा था। उन्होंने कहा कि, मुझे सामान्य जिंदगी जीना बेहद पसंद है.
कुंभकरण के लिबास में दिखे थे संतराम
संतराम नेताम की मौज मस्ती करते हुए का यह कोई पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले साल 2021 में दशहरा के समय विश्रामपुरी में आयोजित दशहरा उत्सव में वे रावण के भाई कुंभकरण के लिबास में नजर आए थे। जब वे राक्षस का रूप लेकर लोगों के बीच आए थे, तब लगा कि कोई आम आदमी होगा.
लेकिन जब उन्होंने अपना मुखौटा उतारा तो लोगों को आश्चर्य हुआ कि और कोई नहीं बल्कि विधायक हैं। संतराम ने बताया कि, वे कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वे जमीनी स्तर से जुड़े रहें, इसीलिए बीच-बीच में इस तरह का मनोरंजन करते रहते हैं.(started playing in the wedding)