डीएव्ही स्कूल मुंगझर में कैरियर काउंसिलिंग के लिए बच्चों को दिया गया टिप्स,ऑनलाइन कैरियर काउंसिलिंग में बच्चों ने भी कैरियर को लेकर खुलकर पूछे सवाल

देवभोग। डीएव्ही स्कूल मुंगझर में आज ऑनलाइन कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान काउंसलर डॉक्टर अजित वरवांडकर ने विद्यार्थियों को समझाते हुए बताया कि आपने तो बचपन में ये सवाल तो सुना ही होगा कि ‘तो बताओ बेटा बड़े होकर क्या बनना है?’ लेकिन उस वक्त तो बच्चे को ये भी पता नहीं होता कि अपना कैरियर कैसे चुने। बचपन के इस सवाल का शायद आपने जवाब भी दिया हो। ये सवाल कभी माता-पिता या अभिभावक, कभी पड़ोसी या रिश्तेदार तो कभी स्कूल के शिक्षक पूछते थे।
उस समय (बचपन में) आप के दिमाग में कभी ये प्रश्न आया कि हम अपना कैरियर कैसे चुने।
आमतौर पर 10वी में या 10वी के बाद हमलोग इस बारे में थोड़ा गंभीर होते है कि अपना कैरियर क्या चुने और अपना कैरियर कैसे बनाये। क्यों की 10वी तक तो सभी की पढ़ाई लगभग सामान्य होती हैं।
तो आइए विद्यार्थी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण सवाल और विद्यार्थी की एक बड़ी उलझन के अपना करियर कैसे चुनें? का हल जानने का प्रयास करते है। इसी हल को विद्यार्थियों को समझाने के लिए डीएव्ही स्कूल मुंगझर में आज ऑनलाइन कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान काउंसलर डॉक्टर अजीत वरवांडकर ने विद्यार्थियों को कैरियर के विषय में समझाते हुए बताया कि अपना करियर चुनते समय इन हमेशा सात बातों का अवश्य ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि पहला ये पता करें कि आप किस चीज में अच्छे है और स्वाभाविक रूप से क्या करना पसंद करते हैं दूसरा अपनी आकांक्षाओं को जानने का प्रयास करें
वहीं तीसरा उन करियर का पता लगाएँ जिनकी मांग हो इसी के साथ इंटरनेट पर करियर के नए-नए विकल्प जानने का प्रयास करें,वही करियर गाइडेंस की किताब पढ़ें । सबसे ज्यादा जरूरी अपने शिक्षकों से सलाह लें,वहीं कैरियर असेसमेंट टेस्ट दें
इसी के साथ ही उन करियर का पता लगाएँ जिनकी मांग हो
उन्होंने बताया कि हम लोग अभी 21वी शताब्दी में जी रहे हैं। ये सदी है ; इंटरनेट का, डिजिटल टेक्नोलॉजी का, ऑटोमेशन का। इन सब क्षेत्रो में बहुत सारे करियर विकल्प उपलब्ध है जिसमें अपना करियर बना सकते है। लेकिन याद रहें के किसी एक क्षेत्र में ही करियर बनाएं सभी क्षेत्र में जाने का प्रयास न करें।
इंटरनेट पर करियर के नए-नए विकल्प जानने का प्रयास करें-:
इंटरनेट पर हमेशा नए-नए करियर विकल्प आते रहते हैं बस जरूरत है आपको उस ओर ध्यान देने की क्योंकि कई बार होता ये है कि हमें सिर्फ़ सीमित करियर विकल्प के बारे में पता होता है। जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेजर आदि और हम उसी आधार पर अपना फैसला लेते हैं। पर जब इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो पाएंगे के एक ही क्षेत्र में कई सारे करियर विकल्प मौजूद है हो सकता है उसमें से कुछ आपको पसंद भी आ जाए।
आप इंटरनेट से ये भी जान सकते है कि आप जो बनना चाहते है वो बनने के बाद आप पर कौन-कौन सी जिम्मेदारियां आएगी, आपको कौन-कौन सा काम करना होगा, वो बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा, उस काम में कौन-कौन सी स्किल्स (सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल) की जरूरत पड़ेगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने भी काउंसलर से खुलकर सवाल-जवाब करते हुए अपने पूरे सवालों को क्लियर किया। यहां बताना लाजमी होगा कि काउंसलर को निवेदन किया गया था कि वे समय निकालकर बच्चों को कैरियर के विषय में उचित जानकारी दे। वहीं कैरियर काउंसिलिंग के दौरान स्कूल की प्राचार्या सुमिता सिंह और स्कूल के अन्य शिक्षकगण भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।