
ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नारियल का पानी बेचने वाले युवक द्वारा नाली के पानी से नारियल पर छिड़काव किया जा रहा है। दूर बैठे हुए लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है (spraying coconut with drain water)
नारियल पानी बेचने वाला युवक मग में नाली से पानी लेता है और उसके बाद बेचने के लिए रखे हुए नारियल के ऊपर उसी पानी से छिड़काव कर देता है। कुछ लोगों ने यह वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी यहीं पर ठेला लगाकर नारियल पानी बेचा करता है थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें नाली के पानी से नारियल पर छिड़काव हो रहा था। ट्विटर के माध्यम से हुई शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (spraying coconut with drain water)
ग्रेटर नोएडा में नारियल पानी पर नाली का पानी डालने वाला वीडियो हुआ वायरल।#BreakingNews pic.twitter.com/0gLCqoD5OT
— Suyash Kumar Srivastava (@suyashsri151) June 6, 2023