क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई, 3 युवक गंभीत रूप से घायल…

राजिम: फिंगेश्वर के पंडित दीनदयाल गार्डन के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. इस हादसे मे फिंगेश्वर के ग्राम पेंड्रा निवासी दोपहिया वाहन चालक सहित तीन युवक मोझ साहू पेंड्रा निवासी समीर व नीरज सुरजाल ग्राम पाली निवासी तीनों को गंभीत रूप से घायल हुए हैं. तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.