
धमतरी: पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की अध्यक्षता में धमतरी पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में PHQ और IG कार्यालय रायपुर रेंज के निर्देशों के पालन की समीक्षा करते हुए जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निराकरण, महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए। एसपी ने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने, लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने तथा जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक के प्रमुख बिंदु
●वर्षवार एवं अपराध-शीर्षवार लंबित अपराध, चालान और मर्ग की समीक्षा।
●लंबित महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश।
●लंबित समंस, वारंट और स्थायी वारंट की अद्यतन स्थिति पर चर्चा।
●शिकायतों, प्राथमिक जांच एवं विभागीय जांच की समीक्षा।
●चाकूबाजी, नशा, आर्म्स एक्ट, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही की तुलनात्मक जानकारी प्रस्तुत की गई।
●निगरानी व गुण्डा बदमाशों की सूची, नई फाइल खोलने व जिला बदर हेतु चिन्हांकन पर चर्चा।
● नशे व अन्य मामलों में जब्त वाहनों की जानकारी, आबकारी एक्ट की कार्यवाही, ढाबा-होटल संचालकों पर कार्रवाई और गौ-तस्करी पर रोकथाम के संबंध में निर्देश।
एसपी के सख्त निर्देश
●लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कर अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करें।
●चाकूबाजी की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए।
●नशा,जुआ-सट्टा और गुण्डा तत्वों पर कठोर कार्रवाई जारी रहे।
●पूर्व क्राइम मीटिंग के निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
● फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की पतासाजी कर आसपास के रहवासियों को सतर्क करें।
त्योहारों को लेकर दिशा-निर्देश
●आगामी गणेश विसर्जन एवं ईद मिलाद उन नबी के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए।
●जुलूस मार्गों का चिन्हांकन एवं नियत समय का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
●गणेश विसर्जन के दौरान शाम को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए थाना/चौकी प्रभारी मुस्तैदी से सुरक्षा ड्यूटी करें।
●किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।
● गुण्डा व निगरानी बदमाशों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाए और उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही हो।