छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

Soni Sori on Hidma Encounter: हिडमा की मौत पर Soni Sori ने दी कोर्ट जाने की धमकी, भाजपा ने नक्सलियों के समर्थन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब

रायपुर: नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए मुठभेड़ में देश के सबसे बड़े नक्सली माड़वी हिडमा और उसकी पत्नी राजे को ढेर कर दिया है। मारे गए दोनों नक्सलियों का कल गृह ग्राम पूवर्ति में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। हिडमा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी भी पहुंचीं थीं और यहां उन्होंने हिडमा के एनकाउंटर को हत्या बताते हुए कोर्ट जाने की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने हिडमा की तुलना शहीद वीर क्रांतिकारी गुंडाधुर से कर दी है। सोनी सोढ़ी के इस बयान पर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब
Soni Sori के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्यायालय सबके लिए है, सब जा सकते हैं। जिन्हे सबसे बड़ा ज्ञान प्राप्त है, उनसे बस इतना आग्रह है कि बस्तर में जिनका सामूहिक संहार किया गया, जिनके गले काटे गए, उनकी तरफ से भी सोचना चाहिए।

हम सब नक्सलवाद के विरोधी: चरण दास महंत
वहीं, सोनी सोढ़ी के हिडमा के इनकाउंटर को लेकर कोर्ट जाने की धमकी देने पर नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन अगर वह जाना चाहती तो जा सकती हैं। हिडमा के एनकाउंटर को लेकर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि मैं भी यह कहता हूं कि हम सब नक्सलवाद के विरोधी हैं। गोली के जवाब गोली से देना है यह अलग बात है, जब वो गोली चलाएं तो उसका जवाब गोली से देना चाहिए वरना बातचीत कर कर हल निकालना चाहिए। सरकार ने कहा है कि आप गोली चलाओगे तो हम भी गोली चलाएंगे। नक्सलवाद के खात्मे का ये प्रयास पिछले 30 सालों से चल रहा हैं, बातचीत करना चाहिए और नहीं माने तो गोली चलाना चाहिए।


कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी: गौरव भाटिया
दूसरी ओर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर नक्सलियों के समर्थन में आने वालों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नक्सली संगठन की तरह काम करने लगी है। सोनिया गांधी चिली राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेट को पुरस्कार दिया। इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण, विकास पुरस्कार दिया। जिस तरह कांग्रेस का डीएनए भारत विरोधी है, उसी तरह मिशेल भारत की संप्रभुता पर हमला करती हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 में संशोधन पर सवाल उठाए हैं, कश्मीरियों के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर सवाल उठाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button