बलौदाबाजार सोनाखान वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से एक किसान की मौत , ग्रामीणों में दहशत
बलौदाबाजार। Sonakhan Forest Range Bear छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सोनाखान वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक किसान शौच के लिए खेत गया था। इस दौरान उसका सामना भालू से हो गया।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़-जल संसाधन विभाग के ई.ई.,एसडीओ,सब इंजीनियर को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार…
Sonakhan Forest Range Bear किसान कुछ कर पाता इससे पहले भालू ने हमला कर मार डाला। इधर भालू के हमले की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना वन कर्मचारियों को देने के बाद शव को बरामद किया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत है। बता दें कि भालू के हमले का मामला सोनाखान वन परिक्षेत्र के झाल पानी का है। मृतक किसान का नाम फिरत राम है।
यह भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले संक्रमण के 78 मामले