
हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में स्थित एक्सिस बैंक से करीब 1 करोड़ रुपये की लूट कर ली गई थी. यह वारदात बीते 1 अगस्त की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब सुबह को बैंक खुली थी, तो एक महिला रेकी करती नजर आई थी. इसके कुछ देर बाद ही 4 लुटेरों ने बैंक से एक करोड़ से ज्यादा कैश लूट लिया था. इस घटना में एक पुलिसवाला का बेटा भी शामिल है, जिसने लूट की रकम से पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी थी. Son turns out to be the mastermind
जानकारी के अनुसार, लालगंज के एक्सिस बैंक में कर्मचारी काम शुरू ही करने जा रहे थे. उसी दौरान लुटेरों का गैंग बैंक में घुस गया था. सबसे पहले एक लुटेरा अपनी महिला साथी के साथ बैंक के मेन गेट पर लगे ATM के पास पहुंचा था. ATM से कैश निकालने के बहाने बैंक में ताकझांक की थी.इस घटना की CCTV तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेकी करने पहुंची महिला और एक लुटेरा ATM से पैसे निकालने का नाटक करते हैं. इस दौरान बैंक के अंदर ताकझांक कर हालात भांपने की कोशिश करते हैं.
इसके कुछ देर बाद एक एक कर 4 लुटेरे बैंक में दाखिल हो जाते हैं. सभी ने मास्क लगा रखा था और हाथों में हथियार लहरा रहे थे. लुटेरों ने कुछ ही सेकेंडों में कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लिया और करीब 8 मिनट में कैश रूम को खाली कर दिया. इस दौरान एक करोड़ से ज्यादा की लूट की थी. Son turns out to be the mastermind
इस घटना के बाद पुलिस ने दिल्ली से एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. वहीं मुजफ्फरपुर से महिला सहित 4 अन्य आरोपियों को पकड़ा गया है. इस लूटकांड में पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से करीब 15 लाख रुपये कैश भी बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी साजिश एक पुलिसवाले के बेटे ने रची थी. लूट की रकम से उसने महंगी जमीन खरीदी थी.