
Snake in school लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अंधला के बनखेता पारा के प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में गेहुवन सांप निकलने से स्कूल में हड़कंप मच गया 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के द्वारा सुरक्षित तरीके से साप का रेस्क्यू कर जंगल की ओर छोड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम अंधला बन खेता पारा प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में 22 अगस्त दिन सोमवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा गेहुवन साप देखा गया। सांप देखने के बाद शिक्षकों और बच्चों में हड़कंप मच गया । शिक्षकों द्वारा सांप का रेस्क्यू करने के लिए ग्राम नवापारा के विक्रम सिंह को बुलाया गया ।
यह भी पढ़े….. मुख्यामंत्री की बेटी ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, C.M ने मांगी सबके सामने माफ़ी…
Snake in school सूचना मिलते ही विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गेहुवन का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर सांप को पकड़ कर जंगल की ओर छोड़ा । शिक्षकों और बच्चों के द्वारा लखनपुर क्षेत्र के स्नेक मैन कहे जाने वाले विक्रम सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम नवापारा निवासी विक्रम सिंह के द्वारा अब तक 2 दर्जन से अधिक सांपों का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया है।
यह भी पढ़े….. लखपति बनने की है चाहत? एक साथ मिलेंगे 22 लाख रुपए, बस करना होगा ये काम