Small girl taking care of brother video- वाह! प्यार हो तो ऐसा छोटे भाई को गोद में लेकर माँ की तरह संभाल रही छोटी बच्ची

इस बात से तो हर कोई इत्तेफाक रखेगा कि बड़ी बहन हमेशा मां की ही तरह होती है. उसी की तरह प्यार करती है, डांटती है, और छोटों का ध्यान रखती है. आपने तो ज्यादा उम्र की बड़ी बहनों को अपने छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखते तो देखा ही होगा मगर क्या आपने कभी किसी बच्ची को देखा है जो बड़ों की तरह अपने भाई का ध्यान रखे. ट्विटर पर एक वीडियो (Sister taking care of brother video) काफी लोकप्रिय है जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने भाई का इतने प्यार से ध्यान रख रही है कि देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.(Small girl taking care of brother video)
read also-जरा Video देखो : लोहे से भरी गाड़ी, गाड़ी से गिरा लोहा, बड़ा हादसे होने से बाल-बाल बचा, देखिए
ऑसम प्लैनेट (Awesome Planet) नाम के ट्विटर अकाउंट पर साल 2017 में एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो इन दिनों फिर से वायरल हो रहा है. इतने सालों बाद भी वायरल होने का कारण ये है कि इसमें बहन और भाई के बीच का प्यार (Small girl taking care of brother video) दिखाया गया है जिसे देखकर लोग इमोशनल हो जा रहे हैं. प्यार से ज्यादा उस छोटी बच्ची की तारीफ हो रही है जो इतनी कम उम्र की होने के बावजूद अपने भाई का मां की तरह ध्यान रख रही है.
छोटे भाई का ध्यान रखती नजर आई बच्ची
वीडियो देखकर तो लग रहा है कि दोनों बच्चे चीन के हैं, हालांकि इस बात की को पुख्ता जानकारी नहीं है. छोटी बच्ची कढ़ाई में पक रहे खाने को कलछुल से चलाती है और फिर उसमें से खाने को एक कटोरी में निकाल लेती है. उसके बाद वो कढ़ाई को ढक देती है और चूल्हे में रखे भुट्टे को निकालकर उसे ठंडा करने लगती है. इसके बाद वो अपने भाई को भुट्टा खिलाती है और उसमें से थोड़ा-थोड़ा खुद भी खाती है. बीच-बीच में वो कटोरी में से सूप जैसे खाने को चम्मच में निकालकर फूंकती है और तब अपने भाई को उसे खिलाती है. इतनी कम उम्र में इतनी जिम्मेदार बच्ची को देखकर हर कोई हैरान है.
read also-MLA Devendra Yadav-जनता से भेंट मुलाकात कर विधायक देवेंद्र यादव ने समस्याओं का किया समाधान
लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स भी मिल चुके हैं. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक महिला ने कहा कि ये बच्चे कहां के हैं, वो उन्हें गोद लेना चाहती है. एक शख्स ने कहा कि गरीबी बच्चों को क्या-क्या करने पर मजबूर कर देती है. इस उम्र में दोनों को बाहर जाकर खेलना चाहिए. एक ने कहा कि इतनी कम उम्र में मां की तरह खयाल रख रही है, औरत महान होती है. एक ने कहा कि जब वो बड़ी हो जाएगी तो अपने भाई का और भी ज्यादा खयाल रखेगी.(Small girl taking care of brother video)