प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाती जा रही है. सभी पार्टी अपनी कमर कस रहे हैं. वही छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक राज करने वाले बीजेपी सत्ता से बाहर होने के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भर रहे हैं. और 2023 छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की बात कह रहे हैं.(Will BJP form government)
बता दे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहा भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम रविवार को खत्म हुआ. जिसमें बीजेपी के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस को हर मोर्चे पर घेरने के लिए संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन भी हुआ.(Will BJP form government)
read also-कर्मचारियों के आंदोलन से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर,सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, देखिए
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनता के मुद्दों को उठाने, सोशल मीडिया के इस्तेमाल, जनता के बीच आंदोलनों जैसे 15 बिंदुओं पर दिल्ली से एक्सपर्ट नेताओं ने बातचीत की. जिसमें हमारे प्रदेश के नेता, कार्यकर्ता सांसद विधायक प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ, जिलों के अध्यक्ष शामिल हुए हैं और 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही