राजधानी के होटल सायाजी में बेली डांसर्स के कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बेली डांस के आयोजन की जानकारी मिलते ही विरोध कर दिया. जिसके बाद आयोजकों को इवेंट बंद करवाना पड़ा. बैटल ऑफ बेली डांसर्स नाम के कार्यक्रम का आयोजन 24 जून से 3 जुलाई तक किया जा रहा था. इस डांस प्रोग्राम के लिए विदेशों से डांसर्स बुलाई गई थी.(bajrang dal Protest against Battle of Belly Dancers program)
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले ही थाने में इसके खिलाफ शिकायत भी की थी. इसके बाद भी होटल वालों ने इवेंट कराया तो बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल पहुंच गए और वहां पर नारेबाजी करने लगे. उन्होंने होटल में घुसने की कोशिश भी की. जिसके बाद होटल वालों को फौरन पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस और बजरंग दल के नेताओं के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली.
read also-रायपुर में इतने दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें,अवैध बिक्री पर होगी कार्रवाई, आदेश जारी
काफी देर तक पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा होता रहा. जिसके बाद आयोजनकर्ताओं ने लिखित में दिया कि वो इस इवेंट को बंद करवा रहे हैं, तब जाकर मामला शांत हुआ. (Bajrang Dal protest in Raipur)बेली डांस के साथ अरेबियन फूड: राजधानी के सयाजी होटल में इवेंट आयोजकों ने बैटल ऑफ बेली डांसर्स नाम का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस आयोजन में लोगों को अरेबियन फूड भी परोसा जा रहा था. रायपुर के कई कारोबारी और घरानों के शौकीनों ने इस कार्यक्रम में बुकिंग भी करवा ली थी. विदेशी लड़कियों को थिरकते हुए देखने के साथ ही अरबी क्यूजीन का आनंद लेने कई रईसजादे पहुंचे थे. 24 जून से 3 जुलाई तक हर दिन इस तरह के कार्यक्रम तय किए गए थे. लेकिन बजरंग दल के विरोध की वजह से कार्यक्रम को रोक दिया गया.(bajrang dal Protest against Battle of Belly Dancers program)
read also-छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल,जानें क्या हैं आज के डीजल का रेट