बड़ी खबर: BJP विधायक का Video वायरल, कहा- ‘देवियों को पटाओं’…

भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर टिप्पणी की है. सरस्वती, दुर्गा और लक्ष्मी देवियों को पटाने की सलाह देने वाले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ने देवों के देव महादेव और भगवान विष्णु को भी अपनी टिप्पणियों में नहीं बख्शा. इससे पहले इस भाजपा नेता का एक महिला के साथ कथित अंतरंग बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था.
इसे भी पढ़ें – आसमानी झूले में झूलते-झूलते अचानक सेक्स करने लगे Couples, देखते ही दंग रह गए लोग…अब वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक बंशीधर भगत की जुबान एक बार फिर से फिसल गई. बंशीधर ने महिलाओं और छात्राओं के सामने कहा कि जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ. शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ. धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ. भाजपा नेता की इस टिप्पणी को सुनते ही कार्यक्रम में बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का हो गईं.
कार्यक्रम में बंशीधर भगत की जुबान यहीं पर नहीं रुकी, बल्कि उन्होंने देवों के देव भगवान शिव और भगवान विष्णु को भी जमकर लपेटा. उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव है, जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं. उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से गंगा का ठंडा पानी बह रहा है. वहीं दूसरी तरफ भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं. आपस में इन दोनों बेचारों की बात भी नहीं होती है.(Video of BJP MLA)
इसे भी पढ़ें – अपमान की सारे हदें पार! महिला की साड़ी उतारकर सरेआम गांव में घुमाया, प्रशासन ने की कड़ी करवाई, आरोपियों के घर चला बुल्डोजर
बता दे कि बंशीधर भगत हमेशा से अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. पूर्व में भी कई ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं, जिससे उनकी और पार्टी की किरकिरी हुई है. हालिया विधानसभा चुनाव से पहले उनका एक महिला के साथ कथित अंतरंग बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. जिसको लेकर पार्टी में ही मुश्किल खड़ी हो गई थी. हालांकि इसके बाद भी भगत जातिगत समीकरणों के चलते अपना विधानसभा का चुनाव जीतने में सफल हो गए थे. लेकिन पार्टी ने उन्हें कैबिनेट में जगह न देकर केवल विधायक तक ही सीमित रखा.(Video of BJP MLA)
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…