
ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। फिंच ने यह फैसला अपनी खराब फॉर्म के चलते लिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन निकले है। हालांकि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। फिंच रविवार को केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में अपना 146वां और अंतिम वनडे मैच खेलने उतरेंगे। यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा.
Aaron Finch ने दिया बयान
आरोन फिंच ने अपने बयान में कहा है, ‘यहां तक का सफर शानदार रहा है. मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है.'(aaron finch announced retirement)
नए कप्तान को दिया जाए मौका
आरोन फिंच ने आगे कहा, ‘अब समय आ गया है कि अगला कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए. मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की.’ आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.(aaron finch announced retirement)
2018 में बने थे वनडे टीम के कप्तान
साल 2018 में बॉल टेंपरिंग का मामला आने के बाद स्टीव स्मिथ पर बैन लगा था और फिंच को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की तरफ से मैं एरोन फिंच को ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के रूप में उनके शानदार योगदान के लिए बधाई देना चाहूंगा। एरोन एक प्रतिभावान और जुझारू खिलाड़ी हैं.