इंदौर. शुक्रवार सुबह से शहर में बादल छाए रहे और अल सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में शुक्रवार दोपहर तक गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहेंगे। अगले 2 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने राज्य. के कई इलाकों के लिए रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। बारिश से किसानों के चेहरों की खुशी लौट आई। खरीफ फसल के लिए बारिश अच्छी वर्षा बेहद जरुरी हैं.(there will be rain in the state for the next two days)
read also-छत्तीसगढ़ के 6 जिलों के बदले गए SP -9 IPS का हुआ ट्रांसफर, देखिये तबादले की सूची
गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार सुबह शहर में हल्के बादल छाए रहे जो दोपहर होते-होते छट गए। दिन में तेज गर्मी व उमस के कारण घरों से बाहर निकले लोग भी परेशान हुए। दिन में सूरज की बादलों से लुका छिपी जारी रही और दोपहर में तेज धूप के कारण लोगों को तपिश का अहसास भी हुआ। दिन में दक्षिणी पश्चिमी व दक्षिणी हवाएं आठ से दस किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। शाम के समय हवाएं शांत रही.(there will be rain in the state for the next two days)