छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG Breaking: मैं तुम्हे चॉकलेट खिलाऊंगी कहकर बच्चों को ले जा रही थी महिला, असफल होने पर अर्धनग्न होकर सड़क पर किया हंगामा…

अंबिकापुर में रविवार की दोपहर उस समय शहर में हड़कंप मच गया। जब भट्टी पारा इलाके में रहने वाले लोगों ने एक संदिग्ध महिला को बच्चे चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। महिला बच्ची को चॉकलेट का झांसा देकर अपने साथ ले जा रही थी.(Chhattisgarh Breaking bachaa chori)
आसपास के लोगों की सजगता के कारण वह अपने मंसूबों में असफल रही और आसपास के लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के साथ ही बीच सड़क में अर्धनग्न हो गई। आसपास के युवाओं ने महिला को किसी तरह MS पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.(Chhattisgarh Breaking bachaa chori)
Read More : BREAKING: महिला को बेदर्दी से पीटा फिर ऐसी स्थिति में घुमाया गांव, हालत गंभीर, जानें मामला