घटना कानपुर जिले की है. चकेरी के साहदुल्लापुर में शुक्रवार रात एक युवक ने प्रेमिका को पीटकर छत से फेंक दिया. लड़की से मिलने उसकी घर की छत पर गए लड़के और लड़की के बीच झगड़ा हुआ जिससे गुस्से में आकर लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को छत से नीचे फेंक दिया. उसने बताया कि दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ क्योंकि लड़की की किसी और से शादी तय हो गई थी. इलाके के एयरफोर्स कर्मी के लालबंगला निवासी एक रिश्तेदार का घर पर आना-जाना था. इसी लड़के से उनकी बेटी के प्रेम संबंध थे. युवती के परिजन इसे पसंद नहीं करते थे, जिससे पहले विवाद हो चुका है.(The lover reached the terrace)
इसे भी पढ़ें –जानिए सोमवार से कौन-कौन सी चीजें हो जाएंगी महंगी? फटा-फट देखें पूरी लिस्ट
प्रेमी अपने साथी के साथ युवती से मिलने उसके घर की छत पर पहुंच गया. प्रेमी ने युवती की शादी तय होने पर उससे झगड़ा किया. यहां तक कि रात में ही लड़की को उसने पहले मारा पीटा और फिर छत से नीचे फेंक दिया. परिजनों ने युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोपी के खिलाफ चकेरी थाने में तहरीर दी गई है.(The lover reached the terrace)
इसे भी पढ़ें – शादी के मोहमाया में फंसाकर किया दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई तो विवाह से किया इंकार…