
गुवाहाटी–कांग्रेस की असम इकाई के महासचिव कमरुल इस्लाम चौधरी ने रविवार को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को ‘दिशाहीन और भ्रमित’ करार देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया.(Kamrul Islam Choudhury Resign)
चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘…पिछले कुछ महीनों के दौरान असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के दिशाहीन और भ्रमित नेतृत्व के कारण राज्य में कांग्रेस की वर्तमान अस्थिरता से मेरे लिए पार्टी के सदस्य के रूप में बने रहने का कोई कारण नहीं रह गया है.’’
read also- रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 सितंबर से 15 सितंबर तक रायगढ़ जिले में करेंगे भेंट-मुलाकात
चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि उन विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिन्होंने हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी, जबकि एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने सार्वजनिक रूप से यह बात मानी थी.
चौधरी ने पत्र में कहा है ‘‘क्रॉस वोटिंग में शामिल विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से मेरे जैसे हजारों जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है, जिन्होंने सालों तक पार्टी के लिए खून-पसीना बहाए हैं.’’(Kamrul Islam Choudhury Resign)