छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Big Breaking: त्योहार से पहले शिक्षकों के ऊपर आर्थिक तंगी का संकट! पिछले दो महीने से नहीं मिला वेतन… अब परेशानी में टीचर्स
रायपुरः छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को पिछले 2 महीनों से वेतन नहीं मिला है। त्योहार से पहले शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इसके पहले DMF फंड से राशि दिलवाकर शिक्षकों को वेतन दिया था। जानकारी के अनुसार करीब 50 करोड़ रुपये की राशि नहीं मिल पाने से वेतन देने में दिक्कत हो रही है।
रायपुर के सबसे पुराने पं. आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बीपी पुजारी स्वामी आत्मानंद स्कूल, शहीद स्मारक स्वामी आत्मांनद स्कूल समेत अन्य स्कूलों के शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि शिक्षकों के वेतन की राशि स्वीकृत हो गई है। जल्द ही शिक्षकों को वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।