महाराष्ट्र पुलिस ने यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोप में गुजरात गांधीनगर से 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक इंस्टाग्राम से महिलाओं की तस्वीरें लेकर उनके अश्लील वीडियो बनाता था और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग और शोषण करता था। अब तक करीब 22 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका था। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उसकी शिकार महिलाओं की संख्या 49 तक हो सकती है, वह अपने समुदाय की महिलाओं को ही निशाना बनाता था, महिलाओं को डराने के लिए उनके बच्चों की फोटो पर ‘रिप’ लिखकर उन्हें भेजता था.(women from Instagram and)
read more-11 वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर बदमाशों ने भरी मांग,चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रशांत आदित्य है, वह 10वीं में फेल होने के बाद मास्क बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। वह महिलाओं से उनकी कथित अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए 500 से लेकर 4 हजार रुपये तक मांगता था। वह कहता था कि अगर पैसे तुरंत दोगे तो 500 रुपये ही लगेंगे, अगर अगले दिन दिए तो डबल देने होंगे। वह क्यूआर कोड के जरिए महिलाओं से पैसे मंगवाता था.(women from Instagram and)
पुलिस के मुताबिक, मुंबई के एंटॉप हिल थाने में करीब 22 महिलाओं और उनके परिवार वालों ने 14 जुलाई को आकर उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि युवक उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें परेशान कर रहा है और पैसे मांग रहा है। इनमें से ज्यादातर वीडियो 30 सेकेंड्स की थीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिलाओं के शील भंग, यौन उत्पीड़न, उगाही और आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत केस दर्ज कर लिया.