18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का अभियान रविवार को शुरू किया गया. हालांकि, पहले दिन इसकी रफ्तार धीमी रही. रविवार को 9 हजार से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई. रविवार से करीब 850 प्राइवेट अस्पतालों में बूस्टर डोज लगाना शुरू किया गया.
पहले दिन इतने लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को देशभर में 9 हजार 496 लोगों ने बूस्टर डोज ली. 18 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग जिनको दूसरा टीका लगवाए हुए 9 महीने से ज्यादा हो चुके हैं ऐसे लोग बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. अधिकतर अस्पताल आज (सोमवार को) से बूस्टर लगवाने की सुविधा शुरू करेंगे.
बूस्टर डोज लगाने के लिए कितने रुपये देने होंगे?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि निजी कोविड टीकाकरण केंद्र बूस्टर डोज के लिए सेवा शुल्क के रूप में केवल 150 रुपये तक ही चार्ज कर सकते हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र के नागरिक, सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त सहित किसी भी केंद्र पर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.
किसी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
उन्होंने ये भी कहा कि बूस्टर डोज उसी टीके की होगी, जो पहली और दूसरी डोज के रूप में दी गई थी. बूस्टर डोज के लिए किसी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी क्योंकि सभी लाभार्थी पहले से ही कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं.