बड़ी खबर

छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ख़ास व्यंजन ठेठरी यहां जानें स्पेशल रेसिपी

Special dishes of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में चावल की बहुतायत खेती होती है और इसीलिए उसे ‘चावल का कटोरा’ भी कहा जाता है. यहां पर चावल के आटे से अनेकों प्रकार के व्यंजन तैयार किए जाते हैं.

यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में यादव समाज ने दिखाया भाईचारा का भाव ईद पर मस्जिद के पास बाटे फल देखे वीडियो

Special dishes of Chhattisgarh जिनमें मालपुआ, फरा, तसमई, खुरमी, पपची, अइरसा, देहरौरी आदि शामिल हैं. हालांकि हम आपको इन सबसे इतर एक अलग व्यंजन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे चावल के आटे व बेसन से तैयार किया जाता है. यह छत्तीसगढ़ की परंपरा से जुड़ा हुआ है, नाम है ठेठरी. इसे वहां पर तीज-त्यौहारों पर ज़रूर बनाया जाता है.

Thethri Recipe | छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध ठेठरी रेसिपी | Traditional Thethri |  Tea time snacks recipe. - YouTube

तैयारी का समय: 15 मिनट

पकाने का समय: 20 मिनट

यह भी पढ़े : गौ मूत्र भी खरीदेगी सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक और बड़ी घोषणा परिष्कृत कर बनाएंगे दवाइयां

सर्विंग साइज़: 6

सामग्री

1 कप बेसन

2 टेबलस्पून चावल का आटा

1 टीस्पून जीरा

2 टेबलस्पून घी

2 टेबलस्पून सफ़ेद तिल

1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

1/2 टीस्पून हल्दी

नमक स्वादानुसार

तलने के लिए तेल

छत्तीसगढ़ी ठेठरी (Chhattisgarhi thatri recipe in Hindi) रेसिपी बनाने की  विधि in Hindi by Geeta Panchbhai - Cookpad

विधि

Special dishes of Chhattisgarh एक बड़ा मिक्सिंग बाउल लें.
उसमें बेसन, चावल का आटा, जीरा, तिल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालें. मिलाएं.
घी गर्म करके डालें और अच्छी तरह से मोयन दें.

यह भी पढ़े :क्या आप जानते हैं इस जगह में एक आम की कीमत हैं 2000 रूपये और वजह हैं 4 किलो


आवश्यकतानुसार पानी डालकर कड़ा आटा गूंधकर तैयार करें.


Special dishes of Chhattisgarh 10 मिनट सेट होने दें.
आटे से छोटी-छोटी लोईयां तैयार करें और उसे लंबा करके रोल्स बना लें. या फिर मनपसंद आकार दें.
एक पैन में मीडियम हाई फ़्लेम पर तेल गर्म करें.
तैयार रोल्स को सुनहरा होने तक तले.
आप इसे आप स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकते हैं.
ठंडा होने के बाद एयरटाइट कंटेनर में पैक करके रखें और महीनों तक स्टोर कर सकते हैं.

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button