chhattisgarh Weather alert-छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से राहत,अंधड़ चलने के साथ बारिश होने के आसार
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का सितम जारी है। लोग पड़ रही भीषण गर्मी से काफी परेशान हैं। आज भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। आज कहीं-कहीं पर अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश के आसार हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार दिख रहे हैं। बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, सारंगढ़ में गर्मी का प्रकोप जारी है.(chhattisgarh Weather alert)
वहीं धमतरी के कुछ हिस्सों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान की बात करें तो बस्तर के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, सारंगढ़ में गर्मी का प्रकोप जारी है.
यह भी पढ़ें-कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ किया हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा ग्रामीणों ने वन विभाग का किया
वहीं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में लू का प्रकोप जारी है। केरल में मानसून की दस्तक के बाद भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग की माने तो इस सप्ताह भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। वहीं कई जिलों में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी हुआ है.
बता दें कि पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के थपेड़ों से पूरा प्रदेश झुलस रहा है। सालों बाद मानसून की दस्तक के बाद ऐसी भीषण गर्मी पड़ रही है। वरना हर साल केरल में मानसून की दस्तक के बाद से ही प्री मानसून शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग ही है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
प्रदेश में शुक्रवार तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। प्रदेश के हर जिले में अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार जा सकती है। इनमें सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा राजगढ़,रायसेन, रीवा, सतना, सीधी, बालाघाट, उमरिया में भी अलर्ट जारी हुआ है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46 डिग्री नौगांव और खजुराहो। इधर राजधानी भोपाल में 43.1℃, इंदौर में 40.7℃, जबलपुर में 44.4℃ तापमान ग्वालियर में 44.9℃ तापमान रहा.(chhattisgarh Weather alert)
यह भी पढ़ें- – BREAKING : RSS के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबर से तीन भाषाओँ में किया गया था मैसेज